फिर जिले की बेटी,हुई दरिंदो का शिकार,आये दिन दरिंदे कर रहे है बेटीयो का चीरहरण।

सिंगरौली। माड़ा पुलिस ने नाबालिक लड़की का शोषण करने वाले आरोपी को पकड़ा,आरोपी उक्त घटना के चल रहा था फरार।
जहां एक तरफ बेटियों की पूजा की जाती है वही दूसरी तरफ इंसान के भेस में छुपे दरिंदे बेटियो का कर रहे है चीरहरण- कहते है बेटिया देवी का रूप होती है। तभी तो समाज बेटियों को देवी का रूप मानती है और नवरातन-नवमी के दिन बेटियों की पूजा करते है। लेकिन इसी समाज मे इंसान के भेस में छुपे कुछ दरिंदे खुलेआम बेटियों का चीरहरण करते है ओर समाज इन दरिंदो का कुछ नही पाती ऐसा नही है कि समाज के हाथों में कुछ नही है बल्कि समाज कानून की इज्जत करता है और इन्हें कानून पर भरोसा भी है लेकिन वो अलग बात है कि प्रशासन ,नेता इन दरिंदो को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नही उठा पा रही तभी तो दरिंदे आये दिन बिना किसी डर के खुलेआम बेटियों का कर रहे है शोषण।
प्रशासन,नेता,समाजसेवी किसी को नही है बेटियों की चिंताा
जिस तरह सिंगरौली जिले में बेटियों का चीरहरण हो रहा है उससे तो साफ जाहिर होता है इनलोगो को बेटियों की बिल्कुल परवाह नही है।एक तरफ समाजसेवी,नेता,प्रशासन बेटियों की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े वादे करती है तो दूसरी तरफ दरिंदे खुलेआम बेटियों का चीरहरण करते है,तो क्या है बेटियों की सुरक्षा के लिए किए गये वादे।
महिला सांसद क्षेत्र में कब तक बेटियों होती रहेंगी दरिंदो का शिकार
महिला सांसद क्षेत्र में बेटियों की चीरहरण के मामले कम होने के वजय आगे दिन चीरहरण के मामले बढ़ रहे हैं और दरिंदे बिना किसी डर के खुलेआम बेटियों का चीरहरण कर रहे।
डर के साये में जी रही है जिले की बेटिया
जिसतरह जिले में आये दिन बेटियो का शोषण हो रहा है उससे जिले की बेटिया डर व सहम सी गई है ,उनको हमेशा यही भय लगा रहता है कि पता नही कब उनका भी दरिंदे उनका चीरहरण कर दे।
ऐसी ही एक मामला माड़ा थाना क्षेत्र का आया है जहां एक बेटी के साथ दरिंदे ने चीरहरण कर दिया- 15 मई को 17 वर्षीय पीड़ित बेटी ने माड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई की सुरेश कुमार साकेत पिता रामगोविंद साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी हटवा ने उसके साथ जबरजस्ती शोषण किया है,मामले को गंभीरता से लेते हुए माड़ा थाना प्रभारी ने आरोपी के विरुध्द धारा 376,376(1) 323 एवं 4,6 पास्को एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की खोज में लग गयी लेकिन आरोपी माड़ा पुलिस के पकड़ से दूर फरार चल रहा था।
17 मई को माड़ा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे आरोपी को धरदबोचा एवं आरोपी को न्यायालय में पेश किया।
सबसे बड़ा सवाल अब भी यही है कि आखिर कब तब बेटिया दरिंदो का शिकार होती रहेंगी,क्या प्रशासन इन दरिंदों को रोकने के लिये कोई ठोस कदम उठायेगा या युही दरिंदे आये दिन खुलेआम बेटियों का करते रहेंगे चीरहरण।
