बैढ़नसिंगरौली न्यूज
उर्जान्चल टाईगर और केंद्रीय कर्मशाला के कर्मचारियों की टीम ने 50 जरूरमंद मजदूरों में बाटे फल,बिस्किट एवं पीने का पानी।

सिंगरौली। उर्जान्चल टाईगर और केंद्रीय कर्मशाला के कर्मचारियों की टीम ने जिले के बॉर्डर जयंत बेरियल के पास इटवा से आये हुए 50 मजदूरों में बाटे फल,बिस्किट एवं पीने का पानी।
वही मजदूरों ने बताया कि हमलोग इटवा मे काम कर रहे थे वहां से पैदल चलकर 10 दिन में हम लोग यहां पहुँचे, आपलोगो का धन्यवाद जो आपलोगो ने हमलोगों की ऐसे वक्त पर मदद की जब हमलोगों की इसकी ज्यादा जरूरत थी।
