गाँजा की तस्करी करते 2 तस्कर गिरफ्तार। SINGRAULI NEWS

सिंगरौली। मोरवा थाना प्रभारी ने अवैध मादक पदार्थ गाँजा का कारोबारियो पर शिकंजा कसते 2 गाँजा तस्करो को 60 हजार कीमती 6 किलो अवैध गाँजा के साथ पकड़ा।
मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली की दो गाँजा तस्कर बाइक (MP66MB5194) से उतरप्रदेश से गाँजा लेकर आने वाले है सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने एक टीम तैयार करके मुखबिर के बताये हुये जगह पर घेराबंधी करके बाइक चालक को रुकवाकर जब दोनों व्यक्तियों की तलासी ली तो एक सफ़ेद रंग की बोरी मे 6 किलो अवैध मादक पदार्थ गाँजा मिला जिसकी कीमत 60 हजार रु है। जिसपर पुलिस ने बाइक को जप्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मोरवा पुलिस ने आरोपी दिनेश कुमार वैश्य पिता श्री रामदास वैश्य उम्र 22 वर्ष निवासी चतरी मोरवा,राजकुमार वैश्य पिता श्री विजयराम वैश्य उम्र 36 वर्ष निवासी चतरी मोरवा के विरूद्ध 8/20 बी एन.डीपी.एस.के तहत कार्यवाही करते हुये दोनों आरोपियों को न्यालयय मे पेश किया।
