चोरी के प्रकरण मे फरार चल रहे इनामी आरोपी धराये।

सिंगरौली। माड़ा पुलिस से आज 3 वर्षो से फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यालयय मे पेश कर आरोपियों को जेल भेज दिया।
तीनों आरोपी चोरी के प्रकरण मे 3 वर्षो से चल रहे थे फरार,माड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल- माड़ा पुलिस ने 2017 मे हुये चोरी के प्रकरण मे फरार चल रहे 3 आरोपियों को आज धरदबोचा। आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद से लगातार फरार चल रहे थे जिसपर आरोपी के विरुद्ध धारा 457,380 भादवी के तहत मामला पंजीबद्ध था एंव आरोपियों के उपर 2-2 हजार का इनाम भी घोषित था,माड़ा पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों को न्यालयय मे पेश किया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
पकड़े गये आरोपियों के नाम- (1) असमान बसोर पिता चंद्रभान बसोर उम्र 38 वर्ष निवासी दुधमनिया टोला बड़काडोल सरई
(2) बसंतलाल बसोर पिता रामा बसोर उम्र 25 वर्ष निवासी दुधमनिया टोला बड़काडोल सरई
(3) परदेशी बसोर पिता छोटू बसोर उम्र 25 वर्ष निवासी दुधमनिया टोला बड़काडोल सरई
