बैढ़नसिंगरौली न्यूज
BGR CAMP के पास 110 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 2 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

सिंगरौली। मोरवा पुलिस ने अवैध महुआ शराब के कारोबारियो पर कार्यवाही करते हुये 2 शराब कारोबारियो को 110 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ा।
मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी की टीम ने बीजीआर कैंप के पास बनी लेवर कालोनी में अवैध महुआ का कारोबार करने वाले कारोबारियो को धर दबोचा,कारोबारियो के पास से 110 लीटर कच्ची महुआ एवं लाहन बरामद हुआ।
मोरवा पुलिस ने आरोपी शिवलाल सिंह उराव पिता स्व.हजारी उराव उम्र 40 वर्ष निवासी पिडरा शक्तिनगर,बृहस्पति सिंह गोड़ पिता बृजलाल सिंह गोड़ उम्र 28 वर्ष निवासी पौड़ी बरगवां के विरुद्ध अबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
