बैढ़नसिंगरौली न्यूज
अवैध रेत का परिवहन करते डम्फर एवं 2 ट्रैक्टर सहित चालक गिरफ्तार

सिंगरौली। विंध्यनगर थाना प्रभारी राघवेंद्र द्विवेदी ने अवैध रेत का कारोबार करने वाले रेत कारोबारियों को अवैध रेत का परिवहन करते 3 आरोपियों को एक डंफर सहित 2 ट्रैक्टर को पकड़ा।
विंध्यनगर थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ रेत कारोबारी चोरी-छुपके अवैध रेत का कारोबार कर रहे है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने अपने टीम के साथ मुखबिर के बताये हुये जगह पर छापा मारा तो अवैध रेत का परिवहन करते एक डंफर एंव 2 ट्रैक्टर मिले जिसे विंध्यनगर पुलिस ने घेराबंधी करके 3 वाहन चालको सहित उक्त वाहनो को अवैध रेत कुल कीमती 450000 जप्त किया।
विन्ध्नगर पुलिस ने वाहन चालक श्यामलाल सिंह पिता फुलेश्वर सिंह,धनवंत रावत पिता भीकम रावत,सईद मोहम्मद के विरुद्ध धारा 379,414 ता.हि. एंव 4/21 खनिज अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय मे पेश किया।
