कोतवाली पुलिस ने 30 शराब तस्कर और 3 जुआरियो को किया गिरफ्तार
ओम प्रकाश शाह की रिपोर्ट

सिंगरौली। कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय ने अलग-अलग मामलो मे ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुये 30 शराब विक्रेताओ,जुआ खेलते 3 जुआरियो एवं बका लहराते एक व्यक्ति को घेराबन्दी करके पकड़ा।
30 शराब तस्कर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त मे
कोतवाली प्रभारी अरुण कु पाण्डेय ने अपने टीम के साथ कई स्थानो पर छापामार कर 30 शराब कारोबारियों को धर दबोचा,आरोपियों के पास से कुल 350 लीटर से अधिक अवैध शराब जप्त किया,आरोपी चोरी-छुपके अवैध शराब बनाने एंव बेचने का करते थे कारोबार।
गिरफ्तार हुये 30 शराब तस्करों के नाम
श्रीमती कपूरवास निवासी बलियरी वैढ़न,छोटेलाल बलियरी वैढ़न,विनोद साह सिंगरौलिया,सुरेश कुमार शाह गनियारी,चंद्रिका प्रसाद साकेत निवासी बलियरी,राजेंद्र साकेत निवासी देवरा,गुड्डू जायसवाल उर्ती,रमेश प्रसाद जायसवाल उर्ती,राजेश प्रसाद जायसवाल निवासी उर्ती,बाल्गिक जायसवाल निवासी उर्ती,चरकू बियार निवासी चितरबाइकला,अरुण कुमार साकेत पचखौरा,चंद्रामती साकेत पचखौरा,दिलीप साकेत पचखौरा,बब्बू साकेत वैढ़न,चंद्रिका प्रसाद बिन्द जारोधी,सुनीता बिन्द जारोधी,सीमा साकेत हिर्वाह,रानी बियार नौगढ़,रीना देवी केवट सिद्दीखुर्द,रूधन सिंह गौड़ हरहवा,आरत सिंह गोड हरहवा,आदिति जायसवाल उर्ती,सुग्रीव साकेत गड़हारा,बृजेश कुमार साह हिर्वाह,केशमती बियार नौगढ़,सुनीता बियार पचोर,विनोद बियार कचनी,श्रीमती साकेत जिलानी मोहल्ला वैढ़न,बबलू बियार नौगड़ के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने अबकारी एक्ट की धारा 34 के तहत कार्यवाही किया।
बका लेकर क्षेत्र में दहशत फैलाते एक धराया
कोतवाली प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति धारधार हथियार लेकर क्षेत्र में दहसत फैला एवं राहगीरों को डरा धमका रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडेय ने तत्काल एक टीम बनाकर मुखबिर के बताये हुए जगह पर रावण किया जहां कोतवाली पुलिस ने राम लक्षन यादव पिता रामाधार यादव निवासी चाचर को धारधार लोहे की बका के साथ घेराबन्दी करके गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया।
जुआ खेलते 3 जुआरियो धराये
29 मई को कोतवाली प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ जुआरी हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए जुआ खेलते रंगे हाथों कृष्ण कुमार सोनी पिता मगल सोनी निवासी गनियारी,विष्णु प्रसाद सोनी पिता अक्षयवर सोनी निवासी गनियारी,सोनू सोनी पिता घनशयाम सोनी निवासी गनियारी को ताश के 52 पत्तो सहित 710 रु के साथ पकड़ा एवं जुआरियो के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया।
रोड पर दुकान लगाने वाले पर चला कोतवाल का डंडा
रोड़ पर दुकान लगाकर आवागमन बाधित करने वाले 30 दुकानदारों के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही किया।
