भगवान के घर डाका डालने वाले बाल अपचारी धराये।

सिंगरौली। मोरवा थाना प्रभारी ने हनुमान मंदिर के दान पेटी को तोड़कर पैसे चुराने वाले बालअपचारियों को घटना के 10 घण्टे के अंदर पकड़ा।
क्या है मामला
7 जून को मोरवा बस स्टैंड के पास स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी लक्ष्मी कांत पाण्डेय ने मोरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया की अज्ञात चोरों ने मंदिर के दानपेटी को चुरा ले गये है। मोरवा पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 457,380 मामला पंजीबद्ध कर चोरो की तलाश में जुट गयी।
रीवा सुधार गृह से रिहा हुए बाल अपचारी ही निकले चोर
मोरवा थाना प्रभारी ने अज्ञात चोरो की खोजबीन के साथ-साथ 1 दर्जन से अधिक बदमाश एंव 3 बाल अपचारी को पकड़ा जिनके उपर पूर्व में भी आधा दर्जन के अधिक चोरी के मामले पंजीबद्ध है। जो अभी 1 महीने पहले रीवा सुधार गृह से रिहा हुये थे।
जब मोरवा थाना प्रभारी सभी से सख्ती से पूछताछ की तो 3 बाल अपचारियों ने अपना गुनाह कबूल किया, बाल अपचारियों के पास से मोरवा पुलिस ने चोरी हुए पैसे के साथ दानपेटी को भी बरामद कर लिया है।
