बैढ़नसिंगरौली न्यूज
अवैध रेत का परिवहन करते 2 ट्रैक्टर जप्त।

सिंगरौली। खुटार चौकी प्रभारी नीरज सिंह चौहान ने अवैध रेत कारोबारियो पर कार्यवाही करते हुए 2 ट्रैक्टरों को अवैध रेत का परिवहन करते पकड़ा।
खुटार चौकी प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि डिग्गी नहर के पास पिपरा झांसी रोड़ में अवैध रेत का खनन हो रहा है । सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने अपने टीम के साथ मुखबिर के बताये हुए जगह पर घेराबन्दी करके अवैध रेत का परिवहन करते बिना नम्बर प्लेट के ट्रैक्टर चालक तुलसी वैश्य पिता राजेन्द्र वैश्य उम्र 26 वर्ष एवं सोनालिका ट्रैक्टर (MP53AA3946) चालक देव प्रसाद वैश्य पिता जगदीश प्रसाद वैश्य उम्र 19 वर्ष निवासी पिपरा झांसी को धर दबोचा ।
खुटार पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 379,414 भादवि 4,21 खनिज एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।
