बैढ़नसिंगरौली न्यूज
चोरी की प्रकरण में फरार स्थाई वारन्टी को विंध्यनगर पुलिस ने किया गिरफ़्तार।
05 वर्षों से आरोपी चोरी की प्रकरण में फरार था।

सिंगरौली। विंध्यनगर थाना प्रभारी ने फरार चल रहे वारंटियों की धरपकड़ में एक स्थाई वारन्टी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
धारा 379 का आरोपी नीलेश कुमार द्विवेदी पिता श्रीधर द्विवेदी उम्र 24 वर्ष निवासी बैकण्ठपुर रीवा वर्तमान निवासी लक्ष्मी मार्केट जयंत जो चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद से लम्बे अरसे से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था जिसे विंध्यनगर थाना प्रभारी राघवेन्द्र द्विवेदी ने मुखबीर की सूचना पर अपनी टीम प्रधान आरक्षक सुनील पाठक, आरक्षक आनंद पटेल, कमल जागीरदार के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया एंव आरोपी को न्यायालय में पेश किया।
