NCL की खदान से लूट की वारदात को अंजाम देने वाला फरार स्थाई वारन्टी धराया

सिंगरौली। मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने Ncl की खदान से लूट की योजना को अंजाम देने वाले फरार स्थाई वारन्टी को पकड़ा।
आरोपी ने NCl की खदान में लूट की वारदात को दिया था अंजाम
9 सितम्बर 2004 को मोरवा थाने में NCl के सुरक्षा अधिकारी विजय शंकर झा निवासी जयंत ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्री में खदान में एक जीप से आये 3 लुटेरों ने खदान से 20 हजार का सामान चुराकर भाग गये है ,मोरवा पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध धारा 379 ता.हि. मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात लुटेरों की खोजबीन में जुट गई थी।
मोरवा पुलिस ने आरोपी जीप चालक छोटेलाल पाल,अजित सिंह निवासी सरगुजा एंव राकेश कुमार निवासी गोल मार्केट को पकड़ने में सफल रही एंव सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया था। कुछ दिनों बाद तीनो आरोपी जमानत पर छूटने के बाद एक आरोपी छोटेलाल पाल लगातार पेशी में अनुपस्थित रहने पर आरोपी को पकड़ने के लिए वारंट जारी हुआ लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर 16 वर्षो से फरार चल रहा था।
आरोपी को पकड़ने के लिए मोरवा थाना प्रभारी द्वारा बनाई गई टीम को सूचना मिली कि आरोपी परसोना चौराहे तरह घूम रहा है सूचना मिलते ही मोरवा थाना प्रभारी की टीम ने उक्त जगह पर पहुँचकर आरोपी को घेराबंदी करके धर दबोचा एंव आरोपी को न्यायालय में पेश किया।
