
बैढ़न कार्यालय।।कलेक्टर राजीव रंजन मीणा के अध्यक्षता में अनुसूचित जाति जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत जिला स्तारीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक चितरंगी विधानसभा के विधायक अमर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी की उपस्थित मे आयोजित हुई।
बैठक मे सहायक आयुक्त संजय खेडकर के द्वारा 1 जनवरी 2020 से 11 जून 2020 तक के प्राप्त प्रकरणो के निराकरण के संबंध में अवगत कराते हुये बताया गया कि एससी एसटी एक्ट अंतर्गत थानो मे दर्ज प्रकरणो में पीड़ितो तथा उनके अश्रितो को राहत राशि अभी तक अनुसूचित जाति के कुल 13 प्रकरणो मे रूपयें 10 लाख 50 हजार एवं अनुसूचित जाति के 23 प्रकरणो मे रूपयें 27 लाख का भुगतान किया गया है।तथा शासन के निर्देशानुसार पिड़ितो अश्रितो एवं साक्षियो को यात्रा भत्त, परिवहन व्यय,भरण पोषण मजदूरी हेतु 21 व्यक्तियो को राशि रूपये 5 हजार 782 का भुगतान विभिन्न थानो से किया गया है। उन्होने बताया कि पुलिस थानो मे चालान के लिए 33 प्रकरण लंबित है तथा पुलिस स्तर पर राहत के लिए 18 प्रकरण लंबित है।
सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा द्वारा निर्देश दिया गया की,लंबित प्रकरणो का शीघ्र निराकरण कराया जाये। वही विशेष न्यायालय मे कुल 289 प्रकरण इस एक्ट के तहत लंबित है जिला अभियोजन अधिकारी को निर्देश दिया गया कि शीघ्र इन प्रकरणो का निराकरण कराने का प्रयास किया जाये। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि प्राप्त आवेदनो के निराकरण की कार्यवाही गंभीरता पूर्वक किया जाये। साथ शासन के मंशानुसार समस्त प्रकरणो मे दिये जाने वाले लाभ समय से प्रदान किया जाये।
पुलिस स्तर के जो भी प्रकरण है उन्हे शीघ्र निराकरण कराने की पहल की जायेगी। किसी भी थाने मे एफआईआर अथवा अन्य अनुसूचित जाति जन जाति अत्याचार निवारण से संबंधित जो भी कार्यवाही के लिए कठिनाई हो मुझे तत्काल अवगत कराये। उन्होने यह कहा कि इस वर्ग के कुछ व्यक्तियो के आवास या इनके पशुओ का किसी दुर्घटना के कारण क्षति होती है तो उसका भी लाभ इन्हे दिलाये जाने हेतु प्रयास किया जाये। पुलिस अधीक्षक टी.के विद्यार्थी
बैठक के दौरान जिला अभियोजन अधिकारी महेन्द्र सिंह गौतम,आजाक थाने के निरीक्षक रामायण प्रसाद रावत, महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी अरविंद सिंह चंदेल, अशासकीय सदस्य श्रीमती आशा गुप्ता, श्रीमती मंजु सिंह, मोहन लाल बर्मा, दिलशरण सिंह, श्याम तथा अजाक के अध्यक्ष लक्ष्यमण सिंह ओयाम उपस्थित रहे।
