कुपोषण एवं मातृ शिशु मृत्यु दर को कम करने के कार्य मे लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी।-कलेक्टर

कलेक्टर राजीव रंजन मीणा के द्वारा जहा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिले में अथक प्रयास किया जा रहा है। वही राष्टीय पोषण मिशन अंतर्गत जिले में कुपोषण की समस्या से निजात पाने तथा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियो सहित दोनो विभागो के मैदानी अमले को निर्देश दिया गया कि दोनो विभाग संयुक्त रूप से मिलकर कार्य करे।
उन्होने कहा कि गर्भवती धात्री माताओ का शत प्रतिशत पंजीयन किया जाये। उन्हे संस्थागत प्रसव कराने के लिए जागरूक करे।। समय समय पर गर्भवती धात्री महिलओ का टीकाकरण करे उन्हे आयरन की गोली उपलंब्ध कराये तथा समय समय पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी करते रहे।
कलेक्टर ने कहा कि लाकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिको की जिले मे वापसी हुई है इनमे गर्भवती महिला भी शामिल है इन महिलाओ का पंजीयन कर इनके पोषण आहार पर विशेष निगरानी रखी जाये। उन्होने निर्देश दिया कि गर्भवती माताओ एवं नवजात शिशुओ के मृत्यु को कम करने के कार्य मे किसी भी प्रकरण की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी।
