बैढ़नसिंगरौली न्यूज
14 वर्षो से फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने धरदबोचा।

बैढ़न(सिंगरौली)। कोतवाली पुलिस की लगातार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ में आम्र्स एक्ट में 14 वर्षो से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने में कामयाब हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली बैढन का अप. क्र.18/06 धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का आरोपी देवानंद साह पिता रामचरित्र साह उम्र 28 वर्ष निवासी खटखरी, जो घटना को अंजाम देने के बाद से लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। जिसकी तलाश लगातार कोतवाली पुलिस कर रही थी।
आरोपी की तलाश में जुटे कोतवाल अरुण कुमार पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपना नाम बदलकर मदन शाहु के नाम से रह रहा है सूचना मिलते ही कोतवाल ने तत्काल एक टीम बनाकर मुखबिर के बताए हुए जगह पर रवाना करके आरोपी को मोरवा क्षेत्र के चटका बस्ती से गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया
