बैढ़नसिंगरौली न्यूज
यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग लगाकर,51 वाहन चालकों के विरुद्ध किया चलानी कार्यवाही

सिंगरौली। यातायात नियमो एंव लॉकडाउन के नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी की टीम ने माजन चौराहे पर मंगलवार को वाहन चेकिंग लगाकर 51 वाहन चालकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही करते हुए काटे चालान।
वाहन चेकिंग के दौरान 52 ऐसे वाहन चालकों के चालान काटे गये जो बिना हेलमेट,सीटबेल्ट एंव बिना मास्क के वाहन चला रहे थे कुछ वाहन चालकों के पास जरूरी दस्तावेज नही था उनके विरुद्ध भी चलानी कार्यवाही की गयी – रावेंद्र द्विवेदी यातायात थाना प्रभारी
