जयंत : पुलिस ने 60 लीटर अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को पकड़ा।

विंध्यनगर। जयंत चौकी प्रभारी को गुरुवार 25 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि बरगवां थाने का शातिर बदमाश भारी मात्रा में देशी शराब लेकर बिक्री करने के लिए रेलवे ब्रिज जयंत गोलाई बस्ती के पास आया हुआ है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने तत्काल एक टीम तैयार कर मुखबिर के बताये हुए जगह पर रवाना किया जहां जयंत पुलिस ने घेराबन्दी करके आरोपी को 3 बड़े गैलन के साथ धर दबोचा,तीनो बड़े गैलन में कुल 60 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुआ।
जयन्त पुलिस की टीम ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताश किया तो आरोपी ने अपना नाम कालीचरण बंसल पिता भाईलाल बंसल उम्र 35 वर्ष निवासी बरहवा टोला बरगवां बताया,आरोपी बरगवां थाना का निगरानी बदमाश है जिसके विरुद्ध बरगवां थाने में चोरी के 5 प्रकरण पूर्व से ही पंजीबद्ध है।आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) अबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया।
