बैढ़नसिंगरौली न्यूज
ट्रैफिक पुलिस ने काटे 48 वाहनों के चालान, वसूला 15750 जुर्माना

सिंगरौली। यातायात पुलिस ने माजन मोड़ पर वाहन चेकिंग लगाकर 48 वाहनों के विरुद्ध चलानी कारवाही करते हुए 15750 रु जुर्माना वसूला।वाहन चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों के चालान काटे जो बिना मास्क,हेलमेट, सिलबेल्ट के वाहन चलाते पाये गये। कुछ वाहन चालकों के पास जरूरी दस्तावेज भी नही थे उनके विरुद्ध भी यातायात पुलिस ने चलानी कार्यवाही किया।
अत्यंत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले,जब भी घर से बाहर निकले मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले,यातायात नियमो का पालन करे,सुरक्षित रहे। – रावेंद्र द्विवेदी यातायात थाना प्रभारी
