Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

मुख्यमंत्री कन्या विवाह अंतर्गत 27 जोड़े विवाह बंधन में बधे, कलेक्टर, विधायक और महापौर ने वर-वधू को दिया आशीर्वाद

सिंगरौली: मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में आयोजित सामूहिक कन्या विवाह योजना अंतर्गत इश्वर को सांक्षी मानकर 27 जोड़े विवाह बंधन में बधे। जिसमें जनपद पंचायत बैढ़न क्षेत्रांतर्गत के 25 जोड़े तथा नगर परिषद बरगवा क्षेत्र के दो जोड़े विवाह बंधन में बधे।

विवाह सम्मेलन में बड़ी संख्या में जोड़ों के परिजन शामिल हुए। जिनका स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया गया। समारोह के दौरान विभिन्न प्रकार के व्यंजन बारातियों को परोसे गये। साथ ही उपस्थित अतिथियों के द्वारा कन्या उपहार स्वरूप 49 हजार रूपयें के चेक प्रदान कियें गयें।

समारोह के दौरान सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह, नगर निगम की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेंय, श्रीमती सविता सिंह जनपद अध्यक्ष बैढ़न, एसडीएम सृजन बर्मा, उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, पार्षद संतोष शाह, राम मिलन भारती, जनपद सदस्य प्रेम सिंह, राम सयन बैस सहित वरिष्ट समाजसेवी सुन्दर लाल शाह, पूनम गुप्ता, राधेश्याम शाह, जनपद पंचायत के कर्मचारी ब्रिजेन्द्र प्रसाद तिवारी, दीपक सोनी, रामसुहावनसिंह, अरविंद कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।सहित उपस्थित अतिथियों के द्वारा वर वधू को आपना स्नेहिल आशिर्वाद देते हुये उनके दम्पत्य जीवन के मंगल कामना की गई।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV