कोतवाली पुलिस ने 5 चोरियों का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को पकड़ा।

सिंगरौली। कोतवाली पुलिस ने 5 चोरियों का खुलासा करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 6 बदमाशो को पकड़ा।जानकारी के अनुसार फरियादी अक्षय तिवारी पिता सूर्यकांत तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी हनुमानगढ़ सीधी ने 2 जुलाई को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 जून को बिहार से 80 हजार कीमती तार को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। जिसपर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 379 पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश में जुट गई ।
2 लाख 50 हजार कीमती सामान चुराने वाले आरोपी धराये
फरियादी अक्षय तिवारी पिता सूर्यकांत तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी हनुमानगढ़ सीधी वर्तमान निवासी बैढन ने 5 जुलाई को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 765 के.बी. विंध्यांचल वाराणसी लाइन में अज्ञात चोरों ने जेब्रा कंडक्टर तार, 8 नग इंसलेटर,2 सेट डबल स्पेशन फिटिंग,14 नग लाइन स्पेशर कुल कीमती 2 लाख 50 हजार रु चोरी कर लिया है,कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों ने विरुद्ध धारा 379 पंजीबद्ध कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई।
20 हजार कीमती सामान चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार
फरियादी राघवेंद्र सिंह पिता तुलसी सिंह गहरवार उम्र 29 वर्ष निवासी ढेकी ने 5 जुलाई को खुटार चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 28 जून की रात्री सोनांचल स्कूल के पास बने फार्म हाउस में अज्ञात चोरों ने दरवाजा तोड़कर कुर्सी,पंखा एंव सीमेंट की सीट कुल कीमती 20 हजार रु चोरी कर लिया है। जिसपर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 457,380 मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई थी।
गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम
- रामअवध यादव पिता स्व. महावीर यादव उम्र 36 वर्ष निवासी कटौली
- विकेश केवट पिता गणेश प्रसाद केवट उम्र 21 वर्ष निवासी कटौली
- अरुण केवट पिता जयश्री केवट उम्र 27 वर्ष निवासी टूसाखाड
- मुरारीलाल केवट पिता स्व. रामसुभग शर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी गनियारी
- संजय साकेत पिता जमाहिर साकेत उम्र 25 वर्ष
- राकेश पिता सुखलाल साकेत उम्र 27 वर्ष
कोतवाली पुलिस ने आरोपीयो के कब्जे से चोरी गया बिजली तार, कुर्सी पंखा कुल कीमती 3 लाख 50 हजार रु बरामद किया एंव आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।
