सिंगरौली एनसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों की फर्जी पेपर तैयार कर करोड़ो की धोखाधड़ी करने वाले तीन कर्मचारियों को कोतवाली पुलिस ने 15 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दें की पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ अप. क्र. 167/23 व धारा 420,120 बी,294 के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाई की है।
यह भी पढ़े : Singrauli Froud News : PDF से पैसे की क्लोनिंग करने वाले 02 शातिर कीओस्क संचालक गिरफ्तार
करोड़ो के धोखाधड़ी का मामला क्या था ?
कोतवाली थाना प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय ने बताया की छतीसगढ़ के सूरजपुर का फरियादी रमेश कुमार साहू पिता उमाशंकर साहू ने 5 फरवरी 2023 को कोतवाल पहुंचकर लिखित आवेदन दिया था। जिसमें फरियादी द्वारा शिकायत दर्ज कराया गया था की उसके लड़के को एनसीएल हेडक्वार्टर से निकली भर्ती में नौकरी दिलाने के नाम पर छत्तीसगढ़ प्रांत के अन्य दस आवेदकों को माईनिंग सरदार एवं सर्वेयर के पद पर नौकरी दिलाने के लिए करोड़ो की रिश्वत लिया गया था। एनसीएल निगाही परियोजना में पदस्थ अनिल गुप्ता एवं उसके सहयोगी डॉ. बजरंगी पुरी, एनसीएल सर्वेयर अमोल पटेल एवं कालरी कर्मचारी द्वारा आपस मे सांठ-गांठ कर एक करोड़ 4 लाख पचास हजार रूपये की ठगी की गयी है। फरियादी की रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
यह भी पढ़े : Singrauli को मिली बड़ी सौगात, 13607 करोड़ रुपये का बजट आवंटन
कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को किया बेनकाब
कोतवाली पुलिस ने विवेचना के क्रम में आरोपियों की पता तलाश की तो आरोपी डा. बजरंगी पुरी पिता चणणशेष पुरी (अमलोरी), अनिल गुप्ता पिता रामलल्लू गुप्ता (निगाही), अमोल पटेल पिता स्व. हरिनाथ पटेल (निगाही) को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में आरोपियों से पूछताछ किया गया तो पाया गया की फरियादी रमेश कुमार साहू एवं अन्य दस अभ्यर्थियों से लगभग एक करोड़ से अधिक की मोटी रकम ली गयी है। पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोपियों के कब्जे से 15 लाख रुपए नगद बरामद किया है। आरोपियों को पुलिस ने वैढ़न न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड किया जाकर मामले के संबंध में पूछताछ की जा रही है।