बैढ़नसिंगरौली न्यूज
मिट्टी से लोड ट्रैक्टर रोड़ के किनारे नाली में घुसा,चालक सुरक्षित

सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र में मिट्टी का परिवहन करते बिना नम्बर प्लेट का ट्रैक्टर गनियारी यादव बस्ती के पास अनियंत्रित होकर नाली में जा घुसा,मौके से ट्रैक्टर चालक फरार।
वही स्थानीय लोगो ने बताया कि गनियारी बीजपुर की तरफ से अवैध मिट्टी से लोड ट्रेक्टर को ट्रैक्टर चालक तेज़ रफ़्तार से गनियारी मस्ती की तरफ आ रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को नियंत्रित नही कर पाया जिससे ट्रैक्टर रोड़ के किनारे नाली में जा घुसा।
