सिंगरौली : खाद की बोरी से घायल श्रमिक की हुई मौत !

कोतवाली थाना अंतर्गत खुटार चौकी के खुटार के सितुल में स्थित खाद की दुकान में खाद की बोरी को उतारते समय मुन्नीलाल साकेत के ऊपर खाद की बोरी गिरने से लगी चोट के कारण मौत हो गई।मृतक के परिजनों ने शव सड़क पर रखकर चक्का जाम मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर चक्का जाम हाटवाया।
खाद उतारते समय घायल श्रमिक के परिजन मुआवजे की मांग करते हुए जाम लगाया था,मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जाम हटवा दिया है। – टीआई बैढ़न,अरुण पाण्डेय
प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटार निवासी मुन्नीलाल साकेत के ऊपर खाद उतारते समय कई बोरी गिर गई और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। मौत के खबर सुनते ही परिजन शव को सड़क पर रख कर चक्का जाम कर दिया और आने जाने वाले वाहनों को रोक दिया और मुवाआवजे की मांग करने लगे।
