सरईसिंगरौली न्यूज
2 हजार इनामी आरोपी चढ़ा सरई पुलिस के हत्थे।

सिंगरौली। सरई थाना प्रभारी शंखरधर द्विवेदी ने 11 वर्षो से फरार चल रहे 2 हजार इनामी स्थाई वारन्टी को किया गिरफ़्तार। धारा 379 का आरोपी राजेश बसोर पिता बंश बसोर उम्र 29 वर्ष निवासी अमहवाडाण जो वर्ष 2009 में एक घटना को अंजाम देने के बाद से लगातार फरार चल रहा था। आरोपी की तलाश में जुटी सरई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर धर दबोचा एंव आरोपी को न्यायालय में पेश किया।
