होम क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करें।- कलेक्टर

सिंगरौली।। पॉजीटिव मिलने वाले व्यक्ति के प्रथम कान्टेक्ट में आये हुए व्यक्तियों की हिस्ट्री तैयार करें। ताकि संबंधित के कान्टेक्ट में आये व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त कर उन्हें भी होम क्वारेंटाइन कराया जा सके एवं आवश्यकता अनुसार उनकी भी सेम्पलिंग करायी जाय। यह निर्देश,कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण महामारी के बचाव एवं नियंत्रण के लिए गठित टीम आरआरटी सहित दल में लगे अधिकारियों को दिये।
संबंधित टीम प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर भ्रमण करें तथा कोई भी फ्रस्र्ट कान्टेक्ट में आया हुआ व्यक्ति होम क्वारेंटाइन से वंचित न रहे एवं अपने-अपने क्षेत्रों में मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई भी करें। होम क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करें।
आम नागरिकों के अंदर जन जागरूकता लावें। आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें। बिना मास्क का कोई भी व्यक्ति बाहर न निकलें। वहीं अपने-अपने क्षेत्रों के फीवर क्लीनिकों का भी निरीक्षण करें। प्रमुख स्थलों, कार्यालयों को भी सेनिटाइज कराया जाय।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर बीके पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेण्डे, संयुक्त कलेक्टर बीपी पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह, एसडीएम ऋषि पवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आरपी पटेल व अन्य उपस्थित रहे।