सिंगरौली :रोजगार सहायक का रिश्वत लेते हुए वीडियो हुआ वायरल।

धर्मेंद्र शाह
मध्य प्रदेश सिंगरौली जनपद पंचायत देवसर के अंतर्गत ग्राम उज्जैनी का रोजगार सहायक अभिमन्यु जायसवाल ने राजेश कुमार जयसवाल से पीएम आवास बनवाने के लिए 10000 का मांग की,अपना आवास बनवाने के लिए राजेश जयसवाल ने, 9000, हजार रुपए रोजगार सहायक को दिया जिसका वीडियो हो गया है।
उर्जांचल टाईगर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
वीडियो वायरल होने के बाद हमारी टीम ने ग्राम उज्जैनी के नागरिकों से बातचीत करने के दौरान पता चला कि रोजगार व पंचायत सचिव हर काम के लिए जनता से रिश्वत की मांग करता है, कुछ लोगों से मेड बंदी बनाने के लिए भी पांच ₹5000 का वसूली किया जा रहा है,इस मामले में जब रोजगार सहायक से बात करना चाहा तो उन्होंने कोई जवाब देने से इंकार कर दिया।
आम जनता में पंचायत सचिव व रोजगार सहायक के इस प्रकार के वसूली से आक्रोश व्याप्त है। परेशान गरिब लोगों ने खबर के माध्यम से जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए उचित कार्यवाही करने के लिए गुहार लगाई है।
