NEWSसिंगरौली न्यूज
SP एवं ASP ने जिले में पदस्थ प्रशिक्षू DSP सुश्री अर्चना शर्मा एवं सुश्री अकांक्षा जैन के कंधे पर तीन स्टार लगाकर शुभकामनायें दी

सिंगरौली जिले में पदस्थ क्रमश: 39 एवं 40 बैच की प्रशिक्षू उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अर्चना शर्मा एवं सुश्री अकांक्षा जैन का पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार परिवीक्षा अवधि पूर्ण होने पर श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली एवं श्री प्रदीप शेन्डे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली द्वारा कंधे पर तीन स्टार लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी गई।


