NEWSउर्जांचल की ख़बरेंसिंगरौली न्यूज
नियमो का उल्लंघन करते दर्जन भर हाइवा को यातायात पुलिस ने पकड़ा।

बैढ़न कार्यालय।।आज यातायात पुलिस ने यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 10 हाइवा को यातायात पुलिस ने पकड़ा है।पकड़े गए सभी हाइवा नो एंट्री एंव यातायात नियमो का उल्लंघन करते पाये गए थे। यातायात पुलिस ने कहा सभी वाहनों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की जायेगी।
