प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए वरदान से कम नहीं – कृपाशंकर

हर इंसान का सपना होता है कि रहने के लिये उसका अपना घर हो ताकि घर की छत के लिये यहां वहां भटकना न पड़े। लेकिन गरीबी एवं पैसे के अभाव के कारण इंसान अपने जीवन में आवास नहीं बनवा पाता। उनके सपने को पूरा कर रही है प्रधानमंत्री आवास योजना।
कृपाशंकर गरीबी एवं मजदूरी के कारण अपना आवास नहीं बना पा रहे थे। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त की राशि पाकर वह बहुत प्रसन्न ह हो गये और विश्वास हो गया अब वह अपने खुद के आवास का सपना पूरा कर लेगे। आज कृपाशंकर का आवास निर्माण पूर्ण हो चुका जिसमे वह आगामी 12 सितम्बर को गृह प्रवेश करेगे। उन्होने इसके लिए प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी तथा प्रदेष के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान को कोटिशः धन्यावाद देते हुयें कहा कि प्रधानमंत्री जी ने गरीबो के लिए जो योजना बनाई है यह उनके लिए किसी वरदान से कम नही है।
