सिंगरौली न्यूज
NTPC पावर प्लांट से लापता संविदाकर्मी का शव मिला।

मध्य प्रदेश के जिला सिंगरौली के थाना विंध्यनगर क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी पावर प्लांट में संविदा पर कार्यरत अजीत दुबे आत्मज राजेंद्र प्रसाद दुबे 32 वर्ष निवासी हर्रई थाना विंध्यनगर दिनांक 9-10-2020 के रात्रि से गायब थे। आज उनका शव बरामद हुआ है।
जरूर पढ़ें : NTPC से लापता युवक मामला : युवक को ढूँढने की पूरी कोशिश जारी है !- पुलिस अधीक्षक

One Comment