सिंगरौली न्यूज
बाइक स्कूटी की आमने सामने जोरदार भिड़त, दोनो चालक सहित एक सवार बुरी तरह हुआ जख्मी।

बैढ़न कार्यालय ।। सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के तेलदह चौराहे पर स्कूटी व बाइक कि जोरदार भिड़त हो गई जिससे दोनों बाइक चालक सहित एक बाइक सवार युवक भी घायल हो गया है। जिन्हें डायल 100 की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
स्थानीय लोगो ने बताया कि बाइक चालक बरगवां की तरफ से आ रहा था एंव स्कूटी चालक तेलदह चिंगी बस्ती की तरफ से आ रहा था कि तेलदह चौराहे पर दोनों की टक्कर हो जाने से स्कूटी चालक,बाइक चालक और बाइक पर सवार व्यक्ति सहित तीनो लोग घायल हो गये,बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया,घायलो को डायल 100 की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
