विंध्यनगरसिंगरौली न्यूज
पूजन : दुर्गा मंडप में दुर्गा मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन

विंध्यनगर।।आज सिम्पलेक्स वार्ड नंबर १२ में दुर्गा मंडप में एक दुर्गा मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन समस्त वार्ड वासियों के उपस्थित में कराया गया। सभी देवी-देवताओं का आह्वान करते हुए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा- अर्चना हुआ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वीरेंदर सिंह, अंजनी चौबे, रामकुमार सिंह, दिनेश सिंह, मुरली यादव, राजेश मिश्रा, वीरबल प्रजापति, रीता सिंह, सनिक यादव, राजू सचान, राजनु यादव, श्याम लाला गुप्ता, याकूब अंसारी, राहुल यादव, रामनिवास भारतीय और समस्त दुर्गा पूजा समिति सदस्य एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे।
