सरईसिंगरौली न्यूज
मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में 40 वर्षीय घायल,बैढ़न ट्रामा सेंटर में भर्ती

धर्मेंद्र शाह।। सिंगरौली जिले के सरई थाना अंतर्गत ग्राम ओवरी मे लगभग 11:00 बजे मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में 40 वर्षीय भोले विश्वकर्मा बुरी जख्मी हो गए, परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
आपको बता दें कि भोले विश्वकर्मा गन्नई से ओवरी की तरफ आ रहे थे जब की दूसरी ओर से राजकुमार रजक ओवरी से गन्नई की तरफ जा रहे थे और जैसे ही ओवरी के वन प्लॉट के गेट के पास पहुंचे की राजकुमार रजक के द्वारा भोला विश्वकर्मा के मोटरसाइकिल को टक्कर मारा और मौके से फरार हो गया है।
उर्जांचल टाईगर संवाददाता ने परिजनों से फोन के माध्यम से बात की तो उन्होने बताया गया कि अभी जिला अस्पताल ट्रामा में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत ठीक बताई जा रही है लेकिन दाएं तरफ की आंख पर गंभीर चोट आई है, जिसकी वजह से आंख नहीं खुल रही है।
