बैढ़नसिंगरौली न्यूज
100 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 7 लोग धराए
SINGRAULI NEWS : 7 people arrested with 100 liters of illegal mahua liquor

गोभा(सिंगरौली)।। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज गोभा चौकी प्रभारी द्वारा कोतवाली प्रभारी की सतत निगरानी व मार्गदर्शन में उर्ती एवं गोभा गांव में एक साथ छापामार कार्रवाई कर 7 लोगों को हाथ भट्टी महुआ शराब को विक्रय हेतु रखे रहने पर पकड़ा व 34 (1) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की।पुलिस की इस कार्यवाही से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

विनीता जयसवाल,अनमति साहू दोनों निवासी ग्राम उर्ती शिवप्रसाद सिंह,शिवनाथ साकेत ,रामजी रथ साकेत ,सूबेदार बैगा, दिलीप यादव सभी निवासी गोभा के कब्जे से करीब 100 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त किए साथी बड़ी मात्रा में महुआ लहन नष्ट किया गया।
उपरोक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी के साथ आरक्षक नारायण पांडे ,आरक्षक संदीप बघेल, सैनिक गोपीका सिंह चौहान शामिल थे।
