कोतवाली पुलिस ने 70 स्थाई वारन्टी एंव 73 अवैध शराब कारोबारी सहित 11 मादक पदार्थ गांजा तस्करो को धरदबोचा।

बैढ़न।। कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडेय ने पिछले 2 महीनों से ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 70 स्थाई वारन्टी एंव 5 दर्जन अवैध शराब कारोबारियों सहित एक दर्जन गांजा तस्करो को पकड़ा।
कंजर गिरोह का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे – कोतवाली पुलिस ने वर्ष 2015-16 में बैंको एंव न्यायालय के पास खड़े वाहनों में रखे पैसो को चोरी करने वाले मामले में फरार चल रहे कंजर गिरोह के शातिर आरोपी उमेश कंजर पिता बीरेंद्र कंजर निवासी सोनभद्र को पुलिस ने मुखबिर की मदद से धर दबोचा,गिरफ्तार हुए आरोपी के अन्य साथियो को पुलिस ने पहले ही अनूपपुर,बुढ़ार एंव बिहार से गिरफ्तार कर लिया था।
5 हजार कीमती मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी धराया – कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना को आरोपी रामलगन पांडेय पिता गंगाराम पांडेय उम्र 50 वर्ष निवासी काम को 5 हजार कीमती 350 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ धर दबोचा एंव आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया।
कोतवाली पुलिस ने आरोपी उमेश कंजर पिता बीरेंद्र कंजर उम्र 26 वर्ष निवासी विकाशनगर सोनभद्र एंव आरोपी रामलगन को न्यायालय में पेश किया।
