
विंध्यनगर।। विंध्यनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गहिलगढ़ गांव के सेमरा बाबा के पास स्थित पूल से कूद कर एक युवक ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। मृतक का नाम कृष्ण कुमार कुशवाहा पिता रामशंकर कुशवाहा,नवजीवन विहार बताया जा रहा है। युवक NTPC विंध्यनगर में ठेकेदार के अंतर्गत संविदा पर कार्य कर रहा था।
सूचना मिलते मौके पर विंध्यनगर थाने के सहायक उपनिरीक्षक एन पी तिवारी,प्रधान आरक्षक सुनील पाठक,आरक्षक रामबहोरी प्रजापति, सैनिक कृष्ण कुमार पहुंच कर शव की तलाश में जुटे हुए हैं। उन्होनों बताया मौत का क्या कारण है,कैसे हादसा हुआ अभी कुछ कहा नहीं जा सकता, फिलहाल लाश की तलाश जारी है।
मृतक के एक रिश्तेदार का कहना है की लंबे समय से मृतक डिप्रेशन में था।


One Comment