विंध्यनगरसिंगरौली न्यूज
24 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे पर लटक कर ख़त्म कर ली जिंदगी।

ओमप्रकाश शाह।।विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के बनौली चौराहा के पास शिवेंद्र जायसवाल पिता रामपितेश जायसवाल उम्र 24 वर्ष निवासी बनौली ने अपने घर मे ही फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली,सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची विन्ध्यनगर पुलिस जुटी जांच में।
मृतक के परिजनों एंव स्थानीय लोगो ने बताया कि युवक रात्री में कमरा बंद करके सोया हुआ था,जब युवक आज सुबह 1 बजे तक कमरे से बाहर नही आया तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई अवाज नही आया तो परिजनों ने पीछे तरफ की खिड़की से झाक कर देखा तो युवक का शव पंखे में गमझा से लटका हुआ था। जिसकी जानकारी परिजनों ने डायल 100 में फोन करके दिया,सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची विन्ध्यनगर पुलिस जांच में जुट गई है।
