माड़ासिंगरौली समाचार
कुआं में 36 वर्षीय युवक का मिला शव।

बैढ़न। सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कुआँ में 36 वर्षीय हीरा सिंह पिता उदय सिंह निवासी माड़ा का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया है। परिजनों में मातम का माहौल है। अभी तक कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस पर मौके पर पहुंच कर कार्यवाही कर रही है।
हां, कुएं में हीरा सिंह निवासी माड़ा का शव मिला है जिसकी जांच चल रही है,जांच के बाद ही पूरी जानकारी दे पायेंगे।
थाना प्रभारी,माड़ा