
धर्मेंद्र शाह,सिंगरौली।। देवसर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत झारा में हर वर्ष मकरसंक्रांति पर्व पर पंद्रह दिन के लिए मेले का आयोजन किया जाता था।मेले में दूर-दूर से व्यवसाय व सामान्य लोग आकर आनंद उठाते थे। इस वर्ष भी मेले का आयोजन करने के लिए बीते दिनांक 5/01/2021 को मेले का ठेका ठेकेदारों को पंचायत द्वारा सौंप दी गई थी। लेकिन देश प्रदेश में बढ़ते covid19 महामारी को देखते हुए मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवसर ने मेले का आयोजन निरस्त करने का निर्देश दिए।यह निर्देश बीते दिनांक 10/1/2021 व्हाट्सएप एवं दूरभाषीय के माध्यम दिए।
झारा पंचायत ने उक्त निर्देश के परिपालन करते हुए, दिनांक 11/01/2021को आदेश जारी करते हुए आगामी पंद्रह दिवसीय मकरसंक्रांति पर्व पर आयोजित होने वाली मेले को, पंचायत के संचालक मण्डल के सहमति से तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। पंचायत ने उन ठेकेदारों कोआदेश जारी करते हुए उल्लेख किया है, जो आपके द्वारा पंचायत में जमानत राशि एवं बोली की राशि जमा की गई है उस राशि को वापस प्राप्त कर लें।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष सरकार द्वारा covid19 को देखते हुए मेले के लिए कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया गया।
एसडीएम देवसर
देश में बढ़ रही महामारी को देखते हुए, मेले का आयोजन निरस्त किया जाता है।
सरई थाना प्रभारी
