CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा,सिंगरौली को सिंगापुर बनाया जाएगा।
CM Shivraj Singh Chauhan said, Singrauli will be made Singapore.

बैढ़न कार्यालय।। CM शिवराज सिंह चौहान आज सिंगरौली पहुंचे। उन्होंने सिंगरौली के 5 वर्षीय विकास के रोडमैप के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सिंगरौली को सिंगापुर बनाया जाएगा। इसके लिए आयोजित नहीं बल्कि सुनियोजित प्रयास होंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विस्तार से योजनाओं की समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि सिंगरौली के विकास में महत्वपूर्ण कदम हाल ही में हवाई पट्टी के माध्यम से जुड़ चुका है। सिंगरौली में एयर स्ट्रिप जिसकी लागत 35.30 करोड़ है, सिंगरौली के निकट ग्राम सिंगरौलिया में बनेगी।

CM चौहान ने गत माह मुख्यमंत्री निवास से वीसी द्वारा भूमिपूजन किया था। प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के विकास में एक नया कदम जुड़ा है।
प्रदेश के उत्तर पूर्व के आखिरी जिले सिंगरौली का छत्तीसगढ़ और अन्य प्रांतों से जुड़े रहने के कारण हवाई पट्टी की उपयोगिता आने वाले समय में सिद्ध होगी।