सिंगरौली समाचार
सिंगरौली : बस में सवार सरकारी टीचर की संदिग्ध मौत

सिंगरौली जिले के करामी सरकारी प्राइमरी स्कूल के टीचर की बस से यात्रा करते समय मौत हो गई। बतया जा रहा है की सरकारी टीचर सिंगरौली से नईगढ़ी बस से जा रहा था। टीचर की मौत के बाद,बस को बस कंडेक्टर बरगवा थाना लेकर पहुंचा,जिसके बाद पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।