सिंगरौली। जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र मे एक दरिंदे ने शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है और पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर वाह-वाही लूट रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के गढ़वा थाना के नौडिहवा चौकी क्षेत्र मे एक दरिंदे ने शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता ने अपने माता-पिता के साथ थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी की रामललित कोल पिता भोला कोल निवासी खैडार ने उसे बहला फुसलाकर शादी का झासा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 378/24 धारा 64 (1), 137 (2), 87 बीएनएस एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया था जहां से आरोपी को जिला जेल पचौर भेज दिया गया है। हालांकि जिले मे यह कोई पहला मामला नही है इसके पूर्व भी नवानगर एंव विन्धनगर थाना क्षेत्र मे मासूम बच्चियाँ दुष्कर्म की शिकार हो चुकी है।