Singrauli Breaking News : सिंगरौली पुलिस ने आधी रात को 20 टीमें गठित की और गिरफ्तारी वारंटी, फरार वारंटी, स्थायी वारंटी, इनामी अपराधियों और गैंगस्टर/निगरानी अपराधियों सहित अन्य अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई में जुट गई और 84 आरोपियों को धडदबोचा। मालूम हो कि 27-28 जनवरी, 2024 की आधी रात को एसपी मो. युसूफ क़ुरैशी ने 250 पुलिसकर्मियों की 20 टीमों को नाइट कॉम्ब गश्त के लिए भेजा।
अनुभाग राजपत्रित अधिकारी के मार्गदर्शन में युसुफ कुरेशी के निर्देशन में जिला पुलिस अधीक्षक 250 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की 20 टीमों का गठन कर ब्रीफिंग की गयी तथा रात्रि कॉम्बिंग गश्त की गयी। रात भर चली इस कार्रवाई में करीब 6 घंटे में गिरफ्तारी वारंट के 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। स्थाई वारंटी 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। 26 निगरानीशुदा अपराधियों, 30 पर गैंगेस्टर की चेकिंग की गई तथा अवैध शराब की तस्करी करने वाले 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। इस दौरान शहरों और कस्बों में एटीएम और बैंकों की सुरक्षा के लिए लगाए गए उपकरणों और सुरक्षा गार्डों का भी परीक्षण किया गया।
इसमें कहा गया है कि रात्रि कॉम्ब गश्त के दौरान जिला राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा प्रमुख चौराहों पर गश्त कर आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की गयी। इस दौरान अनावश्यक रूप से घूमते पाए जाने वाले युवक-युवतियों को पुलिस अधिकारियों द्वारा फटकार भी लगे है और चेतावनी दी जाती है, वहीं इस बात का भी ख्याल रखा जाता है कि यात्रियों समेत उनके परिजनों को कोई परेशानी न हो। यह उपाय पूरे जिले में एक साथ किया जाता है।