सिंगरौली(मध्यप्रदेश)।।सीएसआर (C.S.R. Corporate Social Responsibility)मद से जिले मे स्थापित सभी औद्योगिक कंम्पनिया मिलकर एक बड़ा प्रोजेक्टर तैयार करे जिससे जिले के नागरिको को लाभ मिल सके। इस प्रोजेक्ट को मॉडल रूप विकशित किया जाये। प्रोजेक्ट के स्वास्थ्य शिक्षा या किसी दूसरे पहलु पर दृष्टिगत कर आपस मे समन्वय बनाकर विचार करे।
उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार मे सीएसआर (C.S.R. Corporate Social Responsibility) मद से स्वीकृत निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर राजीव रंजन मीना के द्वारा जिले मे कार्यरत एनसीएल NCL (Northern Coalfields Limited), एनटीपीसी (NTPC) National Thermal Power Corporation Limited)सहित अन्य औद्योगिक कंम्पनियो के उपस्थित अधिकारियो को दिया गया।
Collector Singrauli कलेक्टर के द्वारा कम्पनीवार सीएसआर (C.S.R. Corporate Social Responsibility) मद के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यो की वर्तमान स्थिति संबंधित निर्माण एजेन्सियो को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय सीमा मे पूर्ण करे। उन्होने औद्योगिक कंम्पनियो के प्रतिनिधियो से आगामी वित्तिय वर्ष के लिए सीएसआर (C.S.R. Corporate Social Responsibility)मद प्रस्तावित कार्यो की भी जानकारी लेकर आवष्यक निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें : NTPC केदारनाथ कस्बे में नागरिक सुविधाओं के पुनर्विकास के लिए 25 करोड़ करेगी खर्च।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, संयुक्त बी.पी पाण्डेय, एनसीएल के एचआर जीएम एके सिंह, अमरेन्द सिंह अमलोरी प्रोजेक्ट, हिन्डालको से यशवंत सहित अन्य कंम्पनियो के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।