जयंत
चोरी के प्रकरण में 10 वर्षो से फरार स्थाई वारन्टी धराया।

सिंगरौली। विंध्यनगर पुलिस ने स्थाई वारंटियों की धड़पकड़ में चोरी की प्रकरण में फरार चल रहे स्थाई वारन्टी को पकड़ा।आरोपी शिरोमणी सिंह गौड़ निवासी बगेया बरगवां एक चोरी की प्रकरण में पुलिस को चकमा देकर 10 वर्षो से फरार चल रहा था जिसे आज विंध्यनगर थाना प्रभारी राघवेंद्र द्विवेदी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया एंव आरोपी को न्यायालय में पेश किया।
उक्त कार्यवाही में जयंत चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह पटेल,आरपी सिंह,आरक्षक राज नारायण सिंह की अहम भूमिका रही।
