माड़ा
सिंगरौली : माड़ा पुलिस ने गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार।

श्रीराम विश्वकर्मा
माड़ा।। दिनांक 15.07.2020 को मुखबीर के जरिये सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हीरो होंडा मोटर सायकिल से परसौना से ग्राम रजमिलान तरफ गांजा बेचने के लिए आ रहा है। मुखबीर की सूचना बाद थाना प्रभारी माड़ा तुंरन्त एक टीम गठित कर ग्राम रजमिलान भेज आरोपी को घेरा बन्दी किये तो ग्राम रजमिलान तिराहे के पास एक व्यक्ति हीरो होंडा पैसन प्रो. मोटरसाइकिल से भाग रहा था। स्टॉफ व गंवा वालों की मदद से आरोपी अशोक कुमार उर्फ टेलर वैश्य पिता शोभनाथ वैश्य उम्र 42 वर्ष निवासी चाचर थाना बैढ़न को पकड़कर उसकी मोटरसाइकिल की डिग्गी की तलाशी ली गयी।डिग्गी में 1200 ग्राम गांजा एक सफेद रंग के झोला में रखा हुआ था। जिसे गिरफ्तार कर न्यायायिक अभिरक्षा में पेश किया गया।
