माड़ा
तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवक को ठोका, हुआ गम्भीर रूप से घायल।

रजमिलान (बैढ़न)।।माड़ा थाना अंतर्गत रजमिलान में एक हाइवा ने बाइक सवार को पीछे से ठोका जिसमे बाइक सवार युवक का पैर पर बुरी तरह चोट आई है गनीमत है कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ घटना की खबर लगते ही माड़ा थाना सब इंस्पेक्टर राकेश राजपूत घटना स्थल पर पहुँचे एवं घायल को डायल 100 के द्वारा अस्पताल भेजवाया एवं हाइवा को थाने में खड़ा कर मामले की जाँच कर रहे है।
