सरई
बोलेरो व कार की आमने-सामने जोरदार भिड़त,टला बड़ा हादसा।

सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के रेलवे गेट के पास आज सुबह 8:30 बजे कार (MP17CC1329) व बोलेरो(MP66C5835) की आमने सामने जोरदार भिड़त हो गई हालांकि किसी को ज्यादा चोट नही आई है,वही घटना स्थल से वाहन चालक फरार हो गये,मौके पर पहुँची सरई पुलिस जुटी जांच में।
