सरई पुलिस ने किया अवैध शराब निर्माण की फैक्ट्री का भण्डाफोड़

सिंगरौली।।जिले के सरई थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब एंव लाहन के साथ आरोपी को पकड़ा।
सरई थाना को 6 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली ग्राम झारा के बगैया बस्ती निवासी एक व्यक्ति अवैध महुआ शराब का कारोबार कर रहा है जिसपर थाना प्रभारी ने तत्काल टीम बनाकर मुखबिर के बताए हुए स्थान पर रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी रामनारायण जायसवाल पिता कैलाश प्रसाद जायसवाल उम्र 28 वर्ष निवासी झारा को घेराबंदी करके धर दबोचा।आरोपी के विरुद्ध सरई पुलिस ने अबकारी एक्ट की धारा 34 (2) तहत मामला पंजीबद्ध किया।
कैसे पकड़ा गया अवैध शराब कारोबारी
सरई पुलिस को रेड कार्यवाही में आरोपी के घर मे 5 प्लास्टिक के डिब्बो में 75 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एंव 4 ड्रामों में 800 किलो सड़ा हुआ महुआ लाहन मिला साथ ही सरई पुलिस को आरोपी के आंगन कर पीछे एंव अलग-अलग रूम सहित जमीन के नीचे छुपाये हुए 43 डिब्बे बरामद हुआ जिन्हें आरोपी शराब बनाने के लिए सड़ा हुआ 860 किलो महुआ रहा हुआ था। सरई थाना प्रभारी संतोष तिवारी
आसपास के कई क्षेत्रों में करता था शराब सफ्लाई
आरोपी सरई क्षेत्र के ग्राम भरसेड़ा, बंजारी,मड़वास,टिकरी, निगरी, निवास,कुसमी आदि कई स्थानों पर प्रतिदिन 7 से 8 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री करता था।
आरोपी के पास से भारी मात्रा में बरामद हुआ अवैध शराब
सरई पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 15 किलो ग्राम के 5 डिब्बो में कच्ची महुआ शराब ,4 ड्रमों में 43 डिब्बे लाहन कुल 1660 किलोग्राम, 2 चूल्हे की भट्टी एंव 1 सिलेंडर सहित 25-25 किलो के 2 एल्मुनियम के डेक्चा बरामद हुआ।
सरई पुलिस के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरुस्कृत किया जायेगा-पुलिस अधीक्षक
आरोपी आसपास के कई गांवों में बड़े पैमाने अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण कर बिक्री करता था जिसे सरई पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी को घेराबंदी करके धर दबोचा, आरोपी के पास स बड़े पैमाने पर 75 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एंव 1660 किलो ग्राम लाहन बरामद हुआ है। आरोपी के पास से जप्त सामग्री से ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी द्वारा अवैध फैक्ट्री के माध्यम से बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार कर रहा था,सरई पुलिस के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरुस्कृत किया जायेगा,जिले में नशे के कारोबार में संलिप्त तस्कर एंव नशीले प्रदार्थो का कारोबार करने वाले लोगो को बक्सा नही जायेगा। बीरेंद्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक सिंगरौली
