
धर्मेन्द्र शाह,सरई।। सिंगरौली जिले के सरई थाना अंतर्गत ग्राम गजराबहरा नर्सरी के पास ग्राम कर्सुआ से ट्रेक्टर Mp66A3603 में धान लादकर देवरा समिति में बेचने आ रहा था। ट्रेक्टर में 24वर्षीय युवक पुष्पराज गुप्ता पिता रामकृष्ण गुप्ता साथ में 2 साथी और भी थे, जैसे ही गजरा बहरा के जंगल नर्सरी के पास पहुंचा, तो चलते ट्रैक्टर में धान की बोरी सड़क पर गिरी, बोरी को संभालने के उद्देश्य से युवक भी छलांग लगाया, लेकिन उसे सर पर चोट लगी और मौके पर मौत हो गई।
सरई पुलिस व तीनगुड़ी चौकी पुलिस मामले की पुष्टि की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सरई भेजा गया।
