सिंगरौली न्यूज़ : मृतक के मुआवजे को लेकर हुए चक्का जाम को TI संतोष तिवारी ने सूझबूझ से खुलवाया।

धर्मेंद्र शाह
बीते14 जनवरी की शाम 7:00 बजे सिंगरौली जिले के गजरा बहरा क्षेत्र में बिजली विभाग के कर्मचारी सुन्दरलाल गुप्ता जो गांव का ही निवासी युवक के बीच बाइक से भिड़ंत हो गई।
बिजली विभाग कर्मचारी सुन्दरलाल गुप्ता की हालत बिगड़ी बनारस के ट्रामा सेंटर में कराया गया परिजनों के द्वारा भर्ती कराया गया। बीते दिन ट्रामा सेंटर बनारस में हुई बिजली विभाग कर्मचारी सुन्दरलाल गुप्ता की मौत हो गई। परिजनों ने बनारस से शव को गांव लाकर गजराबहरा मेन बाजार तिराहे पर रखकर चक्काजाम करते हुए प्रशासन के समक्ष अपनी मागे रखी कि उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाए।बिजली विभाग के कर्मचारी मृतक सुन्दरलाल गुप्ता के बच्चों के पढ़ाई लिखाई के खर्चे का जिम्मा उठाए।
मौके पर उपस्थित सरई थाना प्रभारी सरई संतोष तिवारी अपने टीम के साथ मौजूद थे। शासन के नियमानुसार उचित मुआवजा आश्वासन के बाद चक्का जाम में लगे भीड़ को थाना प्रभारी ने जाम खुलवाया।